Breaking News

देखिए देशभर में पीने वाला दूध मिलावट से सुरक्षित है या नही…

नयी दिल्ली,  सरकार ने आज राज्यसभा में कहा कि एफएसएसएआई द्वारा देशभर में दूध में मिलावट पर किये गये सर्वे में पता चला कि 39 प्रतिशत नमूनों में गुणवत्ता के मानकों का पालन नहीं किया गया था वहीं 9.9 प्रतिशत नमूने सेवन के लिहाज से असुरक्षित पाये गये।

स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि राष्ट्रीय दुग्ध सुरक्षा और गुणवत्ता सर्वे 2018 व्यापक रूप से कुल मिलाकर इस निष्कर्ष पर पहुंचता है कि भारत में बड़े स्तर पर दूध सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि एफएसएसएआई ने मई 2018 में सर्वे की शुरूआत की थी। इसकी अंतरिम रिपोर्ट 13 नवंबर को जारी की गयी थी।