Breaking News

रिश्वतखोरी में सेना के दो अधिकारियों पर सीबीआइ ने दर्ज किया मुकदमा

नयी दिल्ली, सीबीआई ने नगालैंड में तैनात जवानों के लिए राशन की खरीद में एक असैन्य आपूर्तिकर्ता से कथित तौर पर 82 लाख रुपये से अधिक की रिश्वत लेने के मामले में सेना के दो अधिकारियों पर मामला दर्ज किया है।

अधिकारियों ने बताया कि सेना के 3 कोर के मुख्यालय पर तैनात ब्रिगेडियर राजीव गौतम की शिकायत पर कार्रवाई की गयी है। शिकायत के अनुसार आर्मी सर्विस कोर के अधिकारियों लेफ्टिनेंट कर्नल अमित शर्मा और लेफ्टिनेंट कर्नल सुतीक्षण राणा ने 2012 से 2016 के बीच एक राशन आपूर्तिकर्ता से 82 लाख रुपये से ज्यादा की रिश्वत ली।

शर्मा 27 जुलाई, 2012 से 15 अक्टूबर, 2014 तक दिमापुर में आर्मी सर्विस कोर (सप्लाई) टाइप ‘सी’ के कमांडिंग अधिकारी थे, वहीं राणा 16 अक्टूबर, 2014 से 10 सितंबर, 2016 तक इस पद पर रहे। सेना ने एक कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी की जिसमें पता चला कि ठेकेदार जय प्रकाश सिंह ने इन दोनों अधिकारियों को कथित तौर पर 82 लाख रुपये दिये।