Breaking News

सीएम योगी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर दिया बड़ा बयान…

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर  बड़ा बयान दिया. राजधानी लखनऊ में आयोजित ‘युवा कुंभ 2018-विचार नए भारत का’ कार्यक्रम का मुख्यमंत्री योगी ने आज उद्घाटन किया. अपने संबोधन  में योगी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा​ कि राम मंदिर निर्माण हम ही करेंगे, दूसरा कोई नहीं कराएगा, जनेऊ दिखाकर भटकाने का प्रयास किया जा रहा है.

गूगल पर भिखारी लिखने पर आती है किसकी तस्वीर,बड़ा सवाल….

 मुख्यमंत्री ने कुंभ में सफाई व्यवस्था का जिक्र करते हुए दावा किया इस बार ऐसे इंतजाम कराए हैं कि स्वच्छता के प्रतीक कुंभ के दौरान एक मक्खी भी नजर नहीं आएगी. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी सीएम योगी ने इशारों-इशारों में निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा​ कि भारत की आजादी के बाद यह पहला कुंभ होगा, जिसमें गंगा का शुद्ध जल आने वाले सभी श्रद्धालुओं को प्राप्त होगा. उन्होंने कहा कि 12 से 15 करोड़ लोग कुंभ में आते हैं, जिसमें किसी भी प्रकार का भेद नहीं होता है. कुंभ के आयोजन में पूरा देश बिना किसी आमंत्रण के प्रयाग की धरती पर आता है.

सुप्रीम कोर्ट ने राफेल डील पर दिया ये बड़ा फैसला….

सीएम योगी ने कहा कि राम नगरी अयोध्या में समरसता कुंभ का आयोजन सम्पन्न हुआ और आज प्रदेश की राजधानी में चौथा वैचारिक कुंभ ‘युवा कुंभ’ के रूप में आयोजित हो रहा है. दुनिया का सबसे युवा देश भारत है. इस युवा शक्ति ने केवल देश ही नहीं, दुनिया में भी अपनी ऊर्जा एवं प्रतिभा का संपूर्ण प्रदर्शन किया है, जो राष्ट्र हित में लाभदायक सिद्ध हुआ है. यदि दुनिया का सबसे युवा देश भारत है तो देश का सर्वाधिक युवा प्रदेश उत्तर प्रदेश है.

बंद हुए 200-500 और 2000 के नए नोट…

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले डेढ़ वर्ष के दौरान प्रदेश की वर्तमान सरकार और साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में केंद्र सरकार ने जो कार्यक्रम संचालित किए, उससे युवाओं को अपनी प्रतिभा को देश के समक्ष रखने का अवसर मिला. वर्तमान सरकार के कार्यकाल में प्रदेश के अंदर स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम के तहत 5 लाख से अधिक युवाओं को स्वावलंबन की ओर अग्रसर करने का महत्वपूर्ण कार्य किया गया है.

गूगल पर Idiot लिखने पर आती है किसकी तस्वीर,बड़ा सवाल….

सीएम योगी ने कहा​ कि सैकड़ों वर्षों से हमारे खिलाफ दुष्प्रचार हो रहा है. ये दुष्प्रचार का ही हिस्सा है कि आर्य भारत के नहीं हैं. धरती, गंगा, गौ सबको मां संबोधित करते हैं. कुंभ का आयोजन नारी विरोधी कैसे हो सकता है. दुष्प्रचार में आर्यों को आक्रांता बताया. कुंभ को महिला विरोधी, समाज विरोधी, युवा विरोधी, पर्यावरण विरोधी बताया. यही कारण था कि इस दुष्प्रचार के खिलाफ हमारे विचारकों ने कुंभ से पहले ऐसे आयोजन का निर्णय लिया. 30 जनवरी को प्रयागराज में सर्वसमावेशी कुंभ का आयोजन होगा, जिसमें सभी पंथ के धर्माचार्य शामिल होंगे.

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे में दुर्घटना रोकने के लिए सरकार ने किया ये अनोखा उपाये..

उन्होंने कहा, ‘कुंभ को युवा विरोधी भी बताया गया है इसलिए लखनऊ में वैचारिक कुंभ का आयोजन किया गया है. साढ़े चार सौ साल बाद कुंभ में सरस्वती कुंड और अक्षयवट का लोग दर्शन कर पाएंगे. अकबर के किला बनाने के बाद दर्शन बंद हो गया था. कुंभ को दलित विरोधी भी बताया गया. हम युवाओं को सम्मानजनक ढंग से स्वावलंबी बना रहे हैं. आज थल, नभ और जल तीनों रास्ते से प्रयागराज पहुंच सकते हैं. हवाई चप्पल पहनने वाला हवाई जहाज से चले, प्रधानमंत्री का ये सपना पूरा होगा.’

आज से पेट्रोल हुआ इतना महंगा,जानिए क्या है रेट…

रुपये में गिरावट जारी, आम आदमी के लिये खतरे की बड़ी घंटी?

अब सरकार तय करेगी ,आपकी शादी में कितने बराती होंगे शामिल?

बसपा बनी किंगमेकर,समर्थन का किया ऐलान

पुरानी पेंशन व संविदाकर्मियों के समायोजन को लेकर शिवपाल यादव का बड़ा ऐलान

भरी सभा में केंद्रीय मंत्री को इस युवक ने जड़ा थप्पड़….

जनाक्रोश रैली में शिवपाल सिंह ने दिया ये बड़ा बयान…

ये है पहली ऐसी कार, एक्सीडेंट होने पर नहीं लगेगी एक भी खरोंच….

यूपी में IPS अफसरों के हुए तबादले, बुलंदशहर के एसएसपी की छुट्टी

गोहत्या हिंसा को लेकर सीओ और चौकी इंचार्ज पर गिरी गाज….