साल 2019 की छुट्टियों का पूरा शेड्यूल, पड़ेंगी इतनी लगातार छुट्टियां,देखे लिस्ट…
December 27, 2018
नई दिल्ली, साल 2018 को खत्म होने में कुछ ही दिन बाकी हैं और नया साल यानि 2019 आने वाला है। 2018 में लोगों को काफी छुट्टियां मिली और इन छुट्टियों का मजा कई बार मिले लोंग वीकेंड ने और बढ़ा दिया था। इसी तरह अगले साल भी काफी छुट्टियां मिलने वाली हैं, तो आइए जानते हैं कौन से दिन मिलेगी कौन सी छुट्टी, ताकि आप कहीं घूमने जाने या किसी और तरह की प्लानिंग कर सकें।