ISRO के अंदर लगी आग, एक घंटे के अंदर पाया काबू

अहमदाबाद, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के यहां स्थित परिसर में शुक्रवार को आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि इसरो के स्पेस एप्लीकेशन सेंटर (एसएसी) के भंडारगृह में यह आग लगी।  मुख्य अग्निशमन अधिकारी एम. एफ. दस्तूर ने कहा कि आग पर एक घंटे के अंदर काबू पा लिया गया।

मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां भेजी गईं लेकिन सिर्फ एक का ही इस्तेमाल किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘आग एसएसी परिसर के भंडारगृह में शुक्रवार सुबह लगी। इस घटना में सिर्फ कुछ पुरानी किताबें जली हैं। आग पर एक घंटे में काबू पा लिया गया।’’

 

Related Articles

Back to top button