मुंबई, बॉलीवुड के दिग्गज अभनेता कादर खान कनाडा के एक अस्पताल में भर्ती हैं. कुछ दिनों से कादर खान के निधन की खबरें आ रही थीं, लेकिन अब इन खबरों पर उनके बेटे सरफराज ने लगाम लगा दिया है.
कादर खान के निधन की खबरों को खारिज करते हुए सरफराज ने बताया ‘‘यह सब एक झूठ है. यह बस एक अफवाह है. मेरे पिता अस्पताल में हैं.”बता दें कि दिग्गज अभिनेता कादर खान बीते कई दिनों से बीमार चल रहे हैं. 81 वर्षीय अभिनेता को सांस लेने में समस्या हो रही थी. डॉक्टरों ने उन्हें कथित तौर पर नियमित वेंटिलेटर से बाइपैप वेंटिलेटर पर स्थानांतरित कर दिया है.
मीडिया की खबरों के मुताबिक, कादर खान प्रोग्रेसिव सुपरन्यूक्लियर पाल्सी से पीड़ित हैं, जिस बीमारी से व्यक्ति का शारीरिक संतुलन खोने लगता है. इसकी वजह से उठने, बैठने, चलने और बात करने में दिक्कत होती है. साथ ही व्यक्ति भूलने भी लगता है.