पेट्रोल-डीजल हुआ इतने रुपये तक सस्ता, जानिए नए दाम…
January 1, 2019
नई दिल्ली, पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार कमी हो रही है.आज दिल्ली में पेट्रोल 19 पैसे सस्ता हो गया है. वहीं, डीज़ल के दाम 20 पैसे घटे हैं. राजधानी दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल खरीदने के लिए 68.65 रुपये खर्च करने होंगे. डीजल के लिए 62.66 रुपये चुकाने होंगे.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पिछले कुछ दिनों से कच्चे तेल के दाम लगातार गिर रहे हैं, इसीलिए पेट्रोल-डीज़ल सस्ता हुआ है. आपको बता दें कि लीबिया की ओर से कच्चे तेल का उत्पादन तेजी से बढ़ गया है. इसीलिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दाम 40 फीसदी तक कम हो गए हैं. अक्टूर में कच्चा तेल 84 डॉलर प्रति बैरल था, जो कि अब 55 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है.