जम्मू, कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्से से जोड़ने वाला जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बृहस्पतिवार को वाहनों के आवागमन के लिए फिर से खोल दिया गया। यह राजमार्ग बर्फबारी के चलते एक दिन बंद रहा।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राजमार्ग को फिर से खोल दिया गया और जम्मू एवं उधमपुर में फंसे वाहनों को कश्मीर घाटी की तरफ जाने की अनुमति दे दी गयी है। राजमार्ग बंद हो जाने के कारण जम्मू और उधमपुर में विभिन्न स्थानों में 500 से अधिक वाहन फंस गये थे।
दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के साथ जम्मू क्षेत्र के पुंछ और राजौरी जिलों को जोड़ने वाला मुगल मार्ग पीर की गली सहित विभिन्न स्थानों में हुई बर्फबारी के कारण दूसरे दिन भी वाहनों के लिए बंद रहा। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘बर्फबारी के कारण मुगल मार्ग बंद बना हुआ है। दोनों तरफ से वाहनों को आवागमन की अनुमति नहीं दी गयी।’’