पीएम मोदी की नोटबंदी को गलत बताने वाले को अब मिला बड़ा पद….
January 9, 2019
नई दिल्ली,पीएम मोदी की नोटबंदी को गलत बताने वाली को अब ये बड़ा पद मिला. अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष ने भारत में जन्मीं अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ को चीफ इकॉनमिस्ट नियुक्त किया है. गीता गोपीनाथ उन अर्थशास्त्रियों में शामिल रही हैं, जिन्होंने भारत सरकार द्वारा साल 2016 में नोटबंदी जैसे एतिहासिक कदम को भारतीय अर्थव्यस्था के लिए खतरा बताया था.
चीफ इकॉनमिस्ट नियुक्त होने के साथ ही गीता उन चार महिलाओं के समूह में शामिल हो गई हैं, जिनका वैश्विक आर्थिक क्षेत्र में विशिष्ट महत्व है. गीता गोपीनाथ के अलावा वैश्विक आर्थिक क्षेत्र में आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टीन लेगार्ड, विश्व बैंक की मुख्य अर्थशास्त्री पेनालोपी कौजियानो गोल्डबर्ग और विश्व बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रिस्टालिना जॉर्जीवा शामिल हैं.
इन महिलाओं को अपने पद पर रहते हुए विभिन्न देशों द्वारा वैश्वीकरण से पीछे हटने की चुनौतियों से निपटना होगा. इसमें चीन और अमेरिका के बीच का व्यापार युद्ध, ब्रेक्सिट पर यूरोप में अनिश्चितता, डॉलर के मुकाबले कई मुद्राओं के कमजोर पड़ने और देशों के भीतर और देशों के बीच बढ़ती असमानता जैसे मुद्दे शामिल हैं.