नई दिल्ली, पिछले कुछ समय से पेट्रोल-डीजल के दामों में आम आदमी को लगातार राहत मिल रही है। आज पेट्रोल – डीजल की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है। आज ईंधन की कीमतों में इजाफा इसलिए हुआ है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड की कीमतों में तेजी जारी है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 28 से 43 पैसा प्रति लीटर तक का इजाफा हुआ है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 68.88 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है, जबकि बीते दिन इसकी कीमत 68.50 रुपये प्रति लीटर रही थी। वहीं दूसरी तरफ आज डीजल की कीमत 62.53 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि बीते दिन इसकी कीमत 62.24 रुपये प्रति लीटर रही थी।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज पेट्रोल 37 पैसे महंगा होकर 74.53 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है, बुधवार को इसकी कीमत 74.16 रुपये प्रति लीटर रही थी। जबकि आज यहां डीजल के दाम 31 पैसा बढ़कर 65.43 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। बीते दिन इसकी कीमत 65.12 रुपये प्रति लीटर रही थी। वहीं नोएडा की बात करें तो आज यहां पेट्रोल 29 पैसे महंगा होकर 69.79 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है, जबकि यहां डीजल की कीमत 62.18 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं गुरुग्राम में पेट्रोल और डीजल क्रमश: 70.12 रुपये और 62.79 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है।
दो अन्य महानगरों की बात करें तो चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल क्रमश: 71.47 रुपये और 71.01 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है। जबकि बुधवार को इसके दाम क्रमश: 71.07 रुपये और 70.64 रुपये प्रति लीटर रहे थे। वहीं इन दोनों महानगरों में डीजल आज 66.01 रुपये और 64.30 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है।