मायावती अखिलेश यादव की आज होगी मुलाकात, कल हो सकता है गठबंधन का ऐलान
January 11, 2019
लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के लखनऊ पहुंचते ही राजनीतिक हलचल बढ़ गई हैं। मायावती और अखिलेश यादव आज मुलाकात कर कल गठबंधन का ऐलान कर सकतें हैं।
आज मायावती से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मुलाकात करेंगे, जिसमें गठबंधन को, प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले अंतिम रूप दिया जाएगा। यह दोनों दिग्गज नेता कल एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करके गठबंधन का एलान करेंगे।
सूत्रों के अनुसार मायावती और अखिलेश यादव कल लखनऊ के ताज होटल में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं बताया जा रहा है कि 12: 00 बजे दोनों नेता गठबंधन का ऐलान प्रेस कॉन्फ्रेंस में करेंगे।
सूत्रों के अनुसार, सपा -बसपा गठबंधन को लेकर चौंकाने वाली बात यह सामने आ रही है कि सपा और बसपा 37 -37 सीटों पर लड़ेंगे वहीं कांग्रेस को 2 सीटें और राष्ट्रीय लोक दल को 2 सीटें दी जाएंगे इसी के साथ ओमप्रकाश राजभर की सुभासपा को एक सीट और भारतीय जनता पार्टी के साथ केंद्र और राज्य सरकारों में शामिल अपना दल अनुप्रिया पटेल को एक सीट दिए जाने की संभावना है।
यह निश्चित है कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का गठबंधन हो जाने का सबसे बड़ा नुकसान भारतीय जनता पार्टी को होगा भारतीय जनता पार्टी की यूपी में अभी 71 लोकसभा सीटें हैं और दो उसके सहयोगी दलों की है लेकिन इस गठबंधन के बाद बीजेपी की सीटें जीतने की संभावनाएं न्यूनतम रह जाती है।