बस डिवाइडर से टकराकर पलटी, कई यात्री घायल

नोएडा,  शहर के थाना रबूपुरा क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार की सुबह तेज गति से जा रही एक निजी बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई जिससे उसमें सवार 18 यात्री घायल हो गए।

थाना रबूपुरा के प्रभारी निरीक्षक संदीप सिंह ने बताया कि आज सुबह एक प्राइवेट बस सवारियां ले कर जेवर क्षेत्र से नोएडा की तरफ जा रही थी। बस जैसे ही थाना रबूपुरा क्षेत्र के खेड़ा पुल के पास पहुंची, ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस डिवाइडर से जा टकराई।

सिंह के अनुसार, डिवाइडर से टकरा कर बस पलट गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में बस में सवार 18 लोगों को चोट आई है। उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।

Related Articles

Back to top button