नई दिल्ली,देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन ने अपने यूजर्स के लिए नया बंपर प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान में यूजर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है.
साल 2018 के अक्टूबर के महीने में रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए 1,699 रुपये का प्लान लॉन्च किया था. इस प्लान के अंदर यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल के साथ रोजाना 100 एसएमएस की भी सुविधा मिलती थी वो भी बिना किसी एफयूपी के. प्लान की वैधता 365 दिनों की है जहां सब्सक्राइबर्स को कुल 547.5 जीबी डेटा मिलता है. वहीं रोजाना यूजर्स 1.5 जीबी डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन एक बार एक दिन का कोटा पूरा होने पर यूजर्स की नेट की स्पीड 64 केबीपीएस हो जाएगी. इसके साथ यूजर्स को जियो सूट एप्स भी मिलते हैं.
इसी को देखते हुए अब वोडाफोन ने भी एक साल की वैधता के साथ 1,499 रुपये का प्लान लॉन्च कर दिया है. इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग की सुविधा मिल रही है तो वहीं रोजाना 100 एसएमएस भी. इसके साथ यूजर्स एक दिन में 1 जीबी डेटा का इस्तेमाल कर सकते जो कुल डेटा 365 जीबी होता है. अगर यूजर अपना एक दिन का नेट का कोटा खत्म कर देता है तो उसे नेट के लिए 50 पैसे प्रति MB से पैसे देने होंगे.