टीम इंडिया का पूर्व क्रिकेटर अस्पताल में वेंटिलेटर पर, परिवार को है आर्थिक मदद की

वड़ोदरा,  भारत के लिए 10 वनडे खेल चुके और अपनी कप्तानी में बड़ौदा को रणजी चैंपियन बनाने वाले जैकब मार्टिन अस्पताल में जीवन की जंग लड़ रहे हैं और उनके परिवार ने क्रिकेट समुदाय से आर्थिक मदद की अपील की है।

46 वर्षीय मार्टिन एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उनका वडोदरा के अस्पताल में इलाज चल रहा है। मार्टिन जब स्कूटर से जा रहे थे तब उनका एक्सीडेंट हो गया था। यह घटना 28 दिसंबर की है। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके लंग्स और लीवर में चोटें आईं थीं और वह तब से वेंटीलेटर पर हैं।

उनके परिवार के पास इलाज के लिए पैसे भी खत्म हो चुके हैं और परिवार को आर्थिक मदद की सख्त जरूरत है। मार्टिन की पत्नी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ;बीसीसीआईद्ध से मदद की अपील की थी ताकि वह अस्पताल का भारी भरकम बिल भर सकें। परिवार ने किसी तरह पांच लाख रुपए का इंतजाम किया थाए जबकि बीसीसीआई ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें पांच लाख रुपए दिए। बड़ौदा क्रिकेट संघ ;बीसीएद्ध ने भी तीन लाख रुपये दिए हैं।

Related Articles

Back to top button