अब साधु संतों को पेंशन देगी, योगी आदित्य नाथ सरकार
January 21, 2019
लखनऊ, राम मंदिर निर्माण को लेकर बीजेपी सरकार से नाराज साधु संतों को खुश करने के लिए सरकार ने एक अच्छा उपाय खोजा है।
साधु संतों की नाराजगी को दूर करने के लिए योगी सरकार ने अब उन्हें पेंशन देने का निर्णय लिया है। जिन साधु संतों की उम्र 38 साल से ऊपर है और 60 साल से कम है ऐसे साधुओं को योगी सरकार पेंशन देगी।
यह पेंशन समाज कल्याण विभाग द्वारा दी जाएगी। कैंप लगाकर पात्र लोगों को चिन्हित किया जाएगा। तमाम धार्मिक स्थलों पर जहां पर संतों की बड़ी संख्या है वहां पर कैंप लगाकर इन संतों को चिन्हित किया जाएगा।
समाज कल्याण विभाग के मंत्री रमापति शास्त्री ने बताया कि निराश्रित साधु संतों को ₹400 प्रतिमाह का भत्ता योगी सरकार द्वारा दिया जाएगा। एक तरह से ये वृद्धावस्था पेंशन का ही एक भाग होगा। जिसमें साधु संतों को भी शामिल किया जाएगा।
विधवा पेंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत पहले ही यूपी सरकार पेंशन दे रही है। इसके अंतर्गत ₹ 500 और रू 400 प्रतिमाह दिया जाता है।वृद्धावस्था पेंशन पहले से ही ₹400 प्रतिमाह दी जा रही है, उसी में साधु संतों को भी चिन्हित करके जोड़ा जाएगा।