मुंबई, बॉलीवुड के जूनियर बी अभिषेक बच्चन ने लंबे रेस्ट की वजह बतायी है। करण जौहर के चर्चित सेलेब्रिटी चैट शो ष्कॉफी विद करणष् के लेटेस्ट एपिसोड में अभिषेक बच्चन और उनकी बहन श्वेता नंदा ने शिरकत की। अभिषेक ने दो साल बाद पिछले वर्ष प्रदर्शित मनमर्जियां से वापसी की थी।
करण जौहर ने उनके इस लंबे रेस्ट के बारे में पूछाए जिसके जवाब में अभिषेक ने कहा कि उन पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं रहा।
अभिषेक ने कहा श्यह मुश्किल हैए लेकिन जो कुछ चल रहा थाए उसका मुझ पर दबाव नहीं था। यह कुछ इस तरह था कि मैं अपने काम को किस तरह से अप्रोच कर रहा हूंए जो कि मुझे लगा गलत था। मैं बहुत आत्मसंतुष्ट और असंयमी हो रहा था। मैं बड़ी फिल्मोंए बड़े बजट का हिस्सा था।
मुझ पर इस बात का कोई दबाव नहीं था कि मैं किसी ऐसे के बगल में या पीछे खड़ा रहूंए जो सारा प्रेशर झेल रहा हो। मैं बहुत पैसा कमा रहा थाए वे फिल्में बहुत अच्छा कर रही थीं। यह बहुत आसान रहा।मैं किसी के पीछे खड़े होने के लिए इंडस्ट्री में नहीं आया हूं। अभिषेक बच्चन से करण जौहर ने उनकी मल्टी स्टारर फिल्मों के बारे में भी बात की। अभिषेक ने कहा मैंने वाकई इन फिल्मों को एंजॉय किया है। मैं अपने सभी को.स्टार का सम्मान करता हूंण् हर एक्टर लीड रोल करने के बाद साइड रोल करता है।