निर्माता बनने जा रही हैं ये अभिनेत्री…

मुंबई,  अभिनेत्री स्वरा भास्कर नयी और सशक्त कहानी कहने के लिए फिल्म निर्माताओं को मदद करने के उद्देश्य से अपना एक फिल्म निर्माण बैनर शुरू करने जा रही हैं।

बहुप्रशंसित अभिनेत्री ने अपने भाई ईशान भास्कर के साथ ‘कहानीवाले’ के लिए हाथ मिलाया है। स्वरा ने एक बयान में कहा कि पिछले डेढ़ साल से कहानीवाले के विचार पर काम हो रहा था।

कहानीवाले का उद्देश्य नयी और सशक्त कहानी कहने वाली अच्छी पटकथाओं और फिल्म निर्माताओं का सहयोग करना है जिसे उसे दिखाने के लिए मंच नहीं मिला। ईशान ने कहा कि प्रोडक्शन हाउस का लक्ष्य दमदार और नए विषय को सहायता देना होगा।

Related Articles

Back to top button