लखनऊ,उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में आज वायुसेना का लड़ाकू विमान जगुआर क्रैश हो गया. बताया जा रहा है कि उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही ये विमान क्रैश हो गया. पायलट को इस हादसे में कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
ये विमान कुशीनगर के ग्रामीण हिस्से में खेतों में जाकर गिरा. जैसे ही खेतों में ये विमान गिरा उसके बाद गांव वालों की भीड़ वहां पर एकत्रित हो गई. वायुसेना ने इस मामले में कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए हैं. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि यह एक प्रशिक्षु विमान था जिसने गोरखपुर एयरबेस से उड़ान भरी थी.
उड़ान भरने के 10 मिनट बाद ही विमान से संपर्क टूट गया था. क्रैश हुए विमान को पायलट अरविंद कुमार उड़ा रहे थे. प्लेन में गड़बड़ी आने का बाद उन्होंने प्लेन को नदी की तरफ मोड़ दिया और पैराशूट की मदद के वह प्लेन से कूद गए. उन्हें मामूली चोटें आई हैं.