नई दिल्ली,राज्य सरकार ने शराब की दुकानों को बंद करने का बड़ा फैसला लिया है। पूर्ण शराबबंदी के वादे को पूरा करने में हो रही देरी के बीच राज्य सरकार शराब की 50 दुकानें बंद करने जा रही है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लग गई। वर्ष 2019-20 की आबकारी नीति पर चर्चा के दौरान आबकारी कर की दरें बढ़ाने के प्रस्ताव पर भी मंत्रिपरिषद ने अपनी मुहर लगा दी। सूत्रों के अनुसार सरकार जल्दी ही नई आबकारी नीति भी घोषित कर देगी।
इससे पहले सरकार शराबबंदी के मॉडल का अध्ययन रिपोर्ट देखना चाहती है। आबकारी विभाग के मुताबिक प्रदेश में अभी 701 शराब दुकानें संचालित हैं, इनमें से 377 देशी शराब बेचती हैं और 324 दुकानों से विदेशी शराब बेची जाती है। पिछले वर्ष सरकार ने शराब से 37 हजार करोड़ रुपए राजस्व का लक्ष्य तय किया था।