दिल्ली-एनसीआर में आया भूकंप, पाकिस्तान मे भी महसूस हुये झटके
February 2, 2019
नई दिल्ली, दिल्ली और उससे लगे एनसीआर क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सूत्रों के मुताबिक नई दिल्ली और आसपास के इलाकों में, श्रीनगर, इस्लामाबाद, पेशावर में लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए हैं।
देश की राजधानी दिल्ली और उससे लगे एनसीआर क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदूकुश क्षेत्र बताया गया है। भूकंप से फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
पाकिस्तान के साथ ही पूर्वी उज्बेकिस्तान में भी झटके महसूस किए गए। वहां भी किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। शनिवार शाम में आये इस भूकंप के बारे मे, दुनियाभर में भूकंप की जानकारी रखने वाली एक स्वतंत्र एजेंसी ईएमएससी के अनुसार भूकंप की तीव्रता 5.7 रही।
पाकिस्तान के लोगों ने सोशल मीडिया पर झटके महसूस होने की जानकारी दी है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पाकिस्तान में शाम 5:34 बजे भूकंप महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता रेक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई।