लोकसभा सांसद के निधन के कारण, सदन की कार्यवाही स्थगित
February 6, 2019
नयी दिल्ली, लोकसभा सांसद के निधन के कारण, सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई है।
सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे जैसे ही शुरू हुई, अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने ओडिशा के अस्का संसदीय सीट से बीजू जनता दल के सदस्य लडू किशोर स्वैन के निधन की सूचना सदस्यों को दी। सांसद लडू किशोर स्वैन निधन के कारण बुधवार को सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित करनी पड़ी।
पूरे सदन ने दिवंगत नेता को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। उसके बाद सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित करनी पड़ी। सांसद लडू किशोर स्वैन 71 साल के थे। वह किडनी संबंधी बीमारी से पीड़ित थे। उन्हें मंगलवार की देर रात भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था।