मुंबई , बॉलीवुड अभिनेता.फिल्मकार देवानंद के पोता ऋषि आनंद बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। हाल के समय में बॉलीवुड के कई स्टार किडस ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ने जा रहा है।
देव आनंद के पोते और सुनील आंनद के पुत्र ऋषि आंनद भी जल्द ही बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। ऋषि आनंदए गोविंदा की सुपरहिट फिल्म ष्साजन चले ससुरालष् के रीमेक से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म पर काम भी शुरू हो चुका है।
इस फिल्म में चंकी पांडेए आर्य बब्बरए हेमंत पांडे और इशिता राज जैसे कलाकार नजर आएंगे। फिल्म साजन चले ससुराल में गोविंदाए तब्बू और करिश्मा कपूर नजर आए थे। ऋषि आनंद ने कहा कि वो अपनी नई फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं लेकिन अभी इस पर कुछ कहना जल्दबाजी होगी।