जूनियर हैंडबाल के लिए तैयार नवाब नगरी

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में शनिवार से शुरू होने वाली 35वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका हैण्डबॉल चैंपियनशिप में देश के 28 राज्यों की टीम हिस्सा लेंगी।

हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में पांच दिनों तक चलने वाली यह प्रतियोगिता लीग कम नाकआउट आधार पर खेली जायेगी। यूपी हैण्डबॉल एसोसिएशन के महासचिव आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच मेजबान उत्तर प्रदेश और बांबे हैंडबाल अकादमी के बीच शाम तीन बजे खेला जाएगा।

उत्तर प्रदेश टीम की कप्तान फैजाबाद की आराधना त्रिपाठी और उपकप्तान प्रयागराज की चंदा पाण्डेय बनाई गई है। प्रतिभागी टीमों ने शाम को स्टेडियम में अभ्यास किया।

Related Articles

Back to top button