Breaking News

एकता कपूर ने कहा, आजाद खयालों की लड़की से प्यार करना आसान है ,लेकिन उससे शादी करना…

नई दिल्‍ली,प्रसिद्ध फिल्म व टीवी शो निर्माता एकता कपूर का कहना है कि एक आजाद विचार रखने वाली महिला से प्यार करना आसान है, लेकिन उससे शादी करना पूरी तरह से अलग है और वेब सीरीज ‘कहने को हमसफर हैं 2’ में इसे ही दर्शाया गया है. बालाजी ने अपना बहुप्रती‍क्षित वेब सीरीज कहने को हमसफर हैं 2 लॉन्‍च किया है, जोकि प्‍यार और रोमांस पर एक दिलचस्‍प कहानी है। भारतीय टेलीविजन इंडस्‍ट्री की जानी-मानी हस्तियां रॉनित रॉय, मोना सिंह, गुरदीप कोहली, पूजा बनर्जी, कंटेंट की महारानी एकता कपूर के साथ इस वेब सीरीज को राजधानी दिल्‍ली में प्रमोट करते नज़र आये।

दर्शकों को मुग्‍ध करने वाले एक धमाकेदार सीजन के बाद, भारतीय टेलीविजन इंडस्‍ट्री के दिग्‍गजों रॉनित रॉय, मोना सिंह, गुरदीप कोहली, अपूर्व अग्निहोत्री के साथ पूजा बनर्जी और पलक जैन अपनी-अपनी भूमिकाओं में परदे पर वापसी कर रहे हैं। पार्थ समांथा ‘कहने को हमसफर है’ के दूसरे सीजन में एक छोटा-सा कैमियो करेंगे। दर्शकों के कई सारे सवालों के साथ, पहले सीजन के अंत के बाद शो किस तरह मोड़ लेता है उसे देखते हुए, कोई भी यह अनुमान लगा सकता है कि दूसरा सीजन उत्‍सुकता के स्‍तर को और भी ऊपर लेकर जायेगा।

आगामी सीजन में दर्शक देखेंगे कि तीन प्रमुख किरदार (मोना, गुरदीप और रॉनित) अपने जीवन में अलग-अलग चौराहों पर खड़े हैं। अनाया (मोना) अपने सपनों और आकांक्षाओं का पीछा करती नज़र आयेगी, वहीं उसका दिल अभी भी रोहित के प्‍यार के लिये तड़प रहा है; रोहित (रॉनित) इस बात से बहुत ही टूट गया है और गुस्‍सा है कि उसका प्‍यार कभी भी अनाया को पूरा नहीं पड़ा। इसमें दिखाया  गया है कि किस तरह वह अपनी जिंदगी में ट्विस्‍ट और टर्न को संभालाता है। वहीं पूनम (गुरदीप) अपने नये सफर और फिर से प्‍यार पाने के लिये निकल चुकी है। सवालों के जवाब देने के दौरान यह दिलचस्‍प वेब सीरीज इस शो के किरदारों की जिंदगियां जिस तरह मोड़ लेती है उसके इर्द-गिर्द नये सवाल खड़े करती है।

इस शो के लॉन्‍च के मौके पर अपनी बात रखते हुए, ‘कहने को हमसफर है’ 2 की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने कहा, ‘’यह शो इस बात पर फोकस करता है कि हम उस समय तक परी कथाओं पर भरोसा करते रहते हैं, जब तक कि हम उस चीज को हासिल नहीं कर लेते, जो हम चाहते हैं। लेकिन, सच तो यह है कि कहानी उसके बाद शुरू होती है। अनुभवी कलाकारों के साथ यह एक शानदार शो है, जिसमें बारीकियों, चुनौतियों और परिपक्‍व रिश्‍तों की जटिलताओं को दर्शाता है। मुझे पूरी उम्‍मीद है कि दर्शक इसे वैसा ही प्‍यार और सपोर्ट देंगे, जैसे उन्‍होंने इसके पहले सीजन के दौरान दिया है।‘’

 जीवन को लेकर गंभीर दुविधा के साथ, इस सीरीज के प्रमुख किरदार सवाल खड़े करेंगे और जब उनके रिश्‍तों और अपने-अपने जीवनसाथी के साथ समीकरणों में जटिलताएं आती हैं तो उनके जवाब ढूंढते हैं। क्‍या रोहित अपने अहंकार से बहार आकर अनाया को वापस लायेगा? क्‍या अनाया उसे छोड़ने की अपनी नाराजगी से लड़ पायेगी? इन सारे सवालों के जवाब पाइये ऑल्‍ट बालाजी के कहने को हमसफर है के सीजन 2 में। यह वेब सीरीज हफ्ते दर हफ्ते अपने दर्शकों को बांधेगी। हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को एक एपिसोड दिखाया जायेगा।

रिपोर्टर-आभा यादव