Breaking News

सोने के भाव में आई बड़ी गिरावट,जानिए दाम….

नई दिल्ली, आज सोने के भाव में बड़ी गिरावट आ गई। वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत मिलने के कारण सोने के भाव में गिरावट आई। दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का बाव 450 रुपए गिरकर 34,200 रुपए पर पहुंच गया। स्थानीय ज्वेलर्स और रिटेलर्स के खरीदारी नहीं करने के कारण भी भाव में गिरावट आई। इसी तरह चांदी के भाव में भी गिरावट आई।

ऑनलाइन शॉपिंग के लिए न यूज करें डेबिट कार्ड, ये है बड़ी वजह

वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं घर बैठे सिर्फ एक SMS से ऐसे करें पता…

चांदी का भाव 425 रुपए गिरकर 41,050 रुपए प्रति किलो हो गया। चांदी में इंडस्ट्रियल यूनिट और सिक्का निर्माताओं की मांग नहीं आई। ट्रेडर्स के मुताबिक डॉलर में मजबूती के कारण सोने के भाव में गिरावट आई। निवेशक अमेरिका और चीन के बीच तनाव को लेकर चिंतित हैं। न्यूयार्क में सोने का भाव 0.10 फीसदी गिरकर 1319.10 डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव 15.8 डॉलर प्रति औंस रहा। दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 450 रुपए की गिरावट के साथ 34,200 रुपए पर पहुंच गया।

जानें कौन से ऐंड्रॉयड ऐप्स स्लो कर रहे हैं फोन, चेंज करें सेटिंग्स

गलती से किया गया ईमेल ऐसे रोकें….

वहीं 99.5 फीसदी शुद्धता वाला वाला सोना 450 रुपए की गिरावट के साथ 34,030 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी हाजिर का भाव 425 रुपए की गिरावट के साथ 41,050 रुपए पर पहुंच गया। साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी का भाव 262 रुपए की गिरावट के साथ 39,868 रुपए प्रति किलो हो गया। चांदी के सिक्कों का भाव 1 हजार रुपए गिर गया। चांदी सिक्का लिवाल 82 हजार रुपए और बिकवाल 83 हजार रुपए पर रहा।