Breaking News

राफेल से जुड़ी फाइलों के गायब होने पर, राहुल गांधी ने कुछ एसे ली चुटकी

नयी दिल्ली,  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल सौदे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सीधे तौर पर शामिल होने का आरोप लगाया और कहा कि इस घोटाले में सरकार उन्हें बचा रही है इसलिए पूरे प्रकरण की आपराधिक जांच होनी चाहिए।

राहुल गांधी ने  कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित विशेष संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राफेल में बड़ा घोटाला हुआ है और नरेंद्र मोदी ने रक्षा सौदे से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं की ‘बाईपास सर्जरी कर’ इस सौदे का अंजाम दिया और उद्योगपति अनिल अम्बानी को 30 हजार करोड़ रुपये का फायदा पहुंचाया।

उन्होंने कहा, ‘अब इस सौदे की सारी फाइलें गायब हो रही हैं। इन फाइलों में प्रधानमंत्री का नाम है। सरकार ‘चौकीदार’ को बचाने का काम कर रही है। गायब फाइलाें में लिखा है प्रधानमंत्री कार्यालय ने राफेल सौदे में हस्तक्षेप किया था। इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए।”

राहुल गांधी ने राफेल से जुड़ी फाइलों के गायब होने पर चुटकी लेते हुए कहा कि मोदी सरकार में सब कुछ गायब हो रहा है। दो करोड़ युवाओं का रोजगार गायब हुआ, किसानों को सही दाम देने का वादा गायब हुआ, किसानों के बीमे का पैसा गायब हुआ, नोटबंदी में कारोबार गायब हुआ और अब राफेल की फाइलें गायब हो गयी।