नए शो भाकरवड़ी का जेडी मजीठिया ने कुछ इस तरह से किया प्रमोशन…
March 14, 2019
नई दिल्ली, आज राजधानी दिल्ली में सोनी सब के नए पारिवारिक मनोरंजन शो भाकरवड़ी का प्रमोशन ललित होटल में हुआ। ये शो रिश्तों और परिवार के खास जायके को हास्यापद अंदाज में सामने ले कर आया है ।
जिसमें गुजराती और मराठी फिल्म इंडस्ट्री के कुछ बेहद चर्चित और प्रतिभाशाली कलाकार अपने अभिनय का जलवा बिखेर रहे है। इस शो के बारे में हैड्स ऑफ प्रोडक्शन के प्रोड्यूसर जेडी मजीठिया ने न्यूज़ 85.इन को कुछ खास बातें बताई है।