मुबंई, #MeToo मूवमेंट साल 2018 में बॉलीवुड में एक बड़ा बदलाव लेकर आया. कई महिलाओं ने खुलकर अपनी बात रखी. अब ‘दंगल’ गर्ल फातिमा सना शेख ने भी यौन उत्पीड़न मुद्दे पर बातचीत की है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि मैं अपने जीवन के उस “पक्ष” को सामने नहीं लाना चाहती.
उन्होंने कहा, “यौन उत्पीड़न को इस हद तक सामान्य कर दिया गया है कि महिलाएं सामान्य रूप से दुर्व्यवहार को स्वीकार करती हैं.”मुंबई मिरर को दिये एक इंटरव्यू में फातिमा ने बताया कि वो खुद यौन शोषण का शिकार हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल वे इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहती हैं. उन्होंने बातचीत में खुलासा किया कि वो इसकी शिकार हो चुकी हैं.
अभिनेत्री ने कहा कि वो अपनी जिन्दगी से जुड़ी ऐसी कोई भी बात किसी से शेयर नहीं करना चाहती हैं. ऐसे मामलों को वो अपने तरीके से डील करना चाहती हैं. उन्होंने #MeToo मूमेंट की तारीफ करते हुए कहा कि, यह अच्छा है कि समाज ने यौन उत्पीड़न जैसे गंभीर मुद्दों पर बात करना शुरू कर दिया है. जिसकी वजह से लोग अब ऐसा करने से डरने लगे हैं.