कौशांबी, यूपी के कौशांबी जिले के चरवा थानाक्षेत्र में एक युवक की ईंट-पत्थर से सिर कूंच कर हत्या कर दी गई।
पुलिस ने बताया कि युवक का शव रविवार सुबह गांव के बाहर गेहूं के खेत में मिला है । पुलिस के मुताबिक हौसीपर गांव निवासी उदल (35) का शव गांव के बाहर गेहूं के खेत में ग्रामीणों ने देखा। सूचना पाकर पुलिस ने शव कब्जे में लिया।
थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है। कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिये भेज कर मामले की जांच की जा रही है । उन्होंने बताया कि दो वर्ष पहले नामजद आरोपी दारोगा मृतक की पत्नी को भगा ले गया था ।