पटना , बिहार में प्रथम चरण के लिए उग्रवाद से सर्वाधिक प्रभावित चार लोकसभा क्षेत्रों में 11 अप्रैल को होने वाले मतदान को देखते हुए बड़े पैमाने पर नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है।
चुनाव आयोग के निर्देश पर पहले चरण वाले औरंगाबादए नवादाए जमुई ;सुरक्षितद्ध और गया ;सुरक्षितद्ध लोकसभा क्षेत्रों में प्रतिबंधित भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ;माओवादीद्ध उग्रवादियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यह सभी लोकसभा क्षेत्र उग्रवाद से सर्वाधिक प्रभावित माने जाते हैं।
इन चार लोकसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित किए जाने को लेकर आयोग के निर्देश पर यह माओवादियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इन लोकसभा क्षेत्रों में 15 दिन पूर्व से ही एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई की जा रही है।