एक तरफ जहां भांग पीना सेहत के लिए नुकसानदायक माना जाता है, वहीं भांग को औषधि या जड़ी-बूटी के रूप में भी जाना जाता है। यदि आप भांग के नुकसान ही जानते हैं, तो इसके कुछ फायदे जानकर आप हैरान हो जाएंगे…अभी जान लीजिए भांग के यह 6 स्वास्थ्य लाभ –
1. सिर दर्द का इलाज: आयुर्वेद कहता है कि यदि किसी को लगातार सिर दर्द रहता है तो भांग की पत्तियों के रस का अर्क बनाकर कान में 2-3 बूंद डाल दें, सिरदर्द धीरे-धीरे खत्म हो जाएगा. फिर जड़ से खत्म हो जाएगा.
2. मानसिक रोगियों के लिए: ये सत्य है कि भांग का सेवन करने से मानसिक संतुलन बिगड़ता है, लेकिन डॉक्टर इसे सही मात्रा में उपयोग में लाकर मानसिक रोगियों का इलाज भी करते हैं. मानसिक रोगों में चिकित्सक इसे 125 मिलीग्राम की मात्रा में आधी मात्रा हींग मिलाकर प्रयोग कराते हैं.
3. भूख बढ़ानी हो तो: इसी तरह से यदि किसी की भूख बढ़ानी हो तो सही मात्रा में भांग का सेवन करने से भूख बढ़ सकती है. इसके लिए काली मिर्च के साथ भांग का चूर्ण चिकित्सकीय परामर्श में सुबह और शाम रोगी को चटाना चाहिए, कुछ ही दिनों में भूख बढ़ जाती है.
4. वजन कम होता है: भांग पीने की मदद से आप अपना वजन कम कर सकते हैं. अध्ययनों में पाया गया है कि भांग पीने से आप जल्दी ही अपना वजन घटा सकते हैं.भांग इंसुलिन उत्पादन को विनियमित करने और कैलोरी सेवन स्तर को नियंत्रित रखने में मदद करता है.
5. त्वचा समस्याओं का हल: भांग की पत्तियां एक्जिमा,मुंहासे और कई कट्स और जलन जैसे त्वचा की विभिन्न परेशानियों और संक्रमणों के इलाज के रूप में काम करती हैं. भांग के कुछ पत्तों को बारीक पीसकर घाव या प्रभावित हिस्से पर लगाना है. ये आपकी सभी स्किन प्राब्लम्स को जड़ से खत्म कर देगा.
6. दर्द निवारक: किसी भी दर्द से छुटकारा पाने के लिए भांग का उपयोग काफी लंबे समय से किया जाता रहा है. आयुर्वेदिक मान्यताओं के मुताबिक भांग का सेवन करने से तनाव और दर्द खत्म हो जाता है.