इस शहर की पुलिस ने, पेश की संवेदनशीलता की मिसाल

देवरिया,  उत्तर प्रदेश की देवरिया जिला पुलिस ने गत 16 मार्च को गौरीबाजार क्षेत्र में व्यापारी की हत्या होने पर उनके परिवार के शोक को देखते हुए  होली नहीं मनाया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 16 मार्च की शाम मठिया चौराहे पर बदमाशों ने दुकान में बैठे व्यापारी योगेश जायसवाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी । व्यापारी की हत्या के कारण उनके परिवार में शोक को देखते हुये पुलिस अधीक्षक किरीट राठोड ने मृतक के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए पुलिस लाइन परिसर में मनाई जाने वाली होली नहीं मनाने का निर्णय लिया।

उन्होंने बताया कि इसी कारण देवरिया जिला पुलिस ने थानाें में भी होली नहीं मनाई ।  राठोड ने व्यापारी के हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए गठित पुलिस टीम को शीघ्र गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिये।

Related Articles

Back to top button