Breaking News

विश्व जल दिवस पर जल को संक्रमणमुक्त करने का अभियान शुरू

नयी दिल्ली , विश्व जल दिवस के मौके पर एल्कली मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने क्लोरीन के जरिये जल को संक्रमणमुक्त करने और जलजनित बीमारियों के रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया है।कास्टिक सोडा, सोडा एश और क्लोरोविनाइल का उत्पादन करने वाली कंपनियों के शीर्ष संगठन एएमएआई ने विश्व जल दिवस पर यह अभियान शुरू किया है।

संगठन ने जारी बयान में कहा कि पूरी दुनिया में पीने के पानी को संक्रमणमुक्त करने के लिए क्लोरीन का इस्तेमाल होता है और जल को संक्रमणमुक्त करने के लिए यह सबकी पहली पसंद है। पानी के संक्रमण को खत्म करने के लिए क्लोरीन का इस्तेमाल सुरक्षित तथा प्रभावी है और यह भारत में आसानी से उपलब्ध भी है।

एएमएआई के अध्यक्ष जयंतीभाई पटेल ने कहा कि सुरक्षित पीने के पानी की पहुंच लोगों तक सुनिश्चित करने के लिए उनका संगठन प्रतिबद्ध है। एएमएआई के सदस्यों ने न केवल क्लोरीन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में अभियान चलाया है बल्कि पानी और वेस्टवाटर ट्रीटमेंट से जुड़े लोगों को क्लोरीन के सुरक्षित प्रयोग के बारे में निशुल्क प्रशिक्षित भी कर रहे हैं।