श्रीनगर, जम्मू.कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट के अध्यक्ष एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीक्षा के टॉपर शाह फैसल ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है।
शाह फैसल ने आज संवाददाता सम्मेलन में कहाएश् हमने राज्य में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। उन्होंने कहाकि हमने किसी भी चुनाव में हिस्सा लेने से पहले हाल ही में गठित हमारी पार्टी जेकेपीएम को मजबूत करने का फैसला किया है।
वर्ष 2010 बैच के पूर्व आईएएस अधिकारी ने नौकरी से इस्तीफा देकर राज्य में नयी पार्टी गठित की है। उन्होंने राज्य में पार्टी गठन के बाद से कई जनसभाओं को संबोधित किया है।