सोना-चांदी के भाव में आई बड़ी गिरावट,जानिए नए दाम….
April 12, 2019
सोने और चांदी के भाव में गिरावट आई है. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव गिर गया. सोने का भाव दिल्ली सर्राफा बाजार में 50 रुपए गिरकर 33020 प्रति 10 ग्राम पर आ गया है.
चांदी के भाव में कमी का एक कारण सिक्का निमार्ता और इंडस्ट्री की मांग में कमी था. चांदी का भाव भी 175 रुपए प्रति किलो गिरकर 38550 रुपए पर आ गए हैं. अगली स्लाइड में जानिए 99.9 और 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोने का क्या भाव है राष्ट्रीय राजधानी में, 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश: 50-50 रुपए गिरकर 33020 रुपए और 32850 रुपए प्रति दस पर ग्राम पर रहा.
चांदी हाजिर 175 रुपए गिरकर 38550 रुपए प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलीवरी 183 रुपए गिरकर 37560 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही. हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश: 80,000 और 81,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर रहा. बााजार के जानकारों के मुताबिक वैश्विक स्तर पर कमजोर संकेत और मजबूत डॉलर के कारण सोने की मांग में कमी आई. न्यूयॉर्क में सोना 1304 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है.