यूपी में चौथे चरण की लोक सभा सीटों पर, ये होंगे प्रेक्षक
April 13, 2019
लखनऊ, निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश में 29 अप्रैल को चौथे चरण में होने वाली 13 लोकसभा सीटों पर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान कराने के लिए सामान्य प्रेक्षकए पुलिस प्रेक्षक तथा व्यय प्रेक्षक नियुक्त किये गये हैं।
इसके अलावा लखीमपुर खीरी जिले की निघासन विधान सभा उप निर्वाचन के लिए श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल0 वेंकटेश्वर लू नेयह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा तथा राजस्व सेवा के अधिकारी क्रमशः 13 सामान्य प्रेक्षक, 07 पुलिस प्रेक्षक तथा 13 व्यय प्रेक्षक नियुक्त किये गये हैं।
उन्होंने बताया कि शाहजहांपुर में स्वतंत्र कुमार सिंह.सामान्य प्रेक्षक ,मोहम्मद शफीउल हक. पुलिस प्रेक्षक डी0 विशाल बापूसाहेब.व्यय प्रेक्षक, कन्नौज में वेद प्रकाश.सामान्य प्रेक्षक , गोलापल्ली नागेश्वर राव.पुलिस प्रेक्षक तथा रोहित प्रकाश जोशी.व्यय प्रेक्षक, लखीमपुर खीरी में संदीप कदम बसंत.सामान्य प्रेक्षक, मोहम्मद शफीउल हक. पुलिस प्रेक्षक और जोश पुल्लीकोडन.व्यय प्रेक्षक होंगे ।
श्री वेंकटेश्वर लू ने बताया कि कानपुर में संतोष कुमार.सामान्य प्रेक्षक , डा0 जय वसन्त राव जाधव.पुलिस प्रेक्षक और सुब्रतो मुखर्जी.व्यय प्रेक्षक, हरदोई में डा0 संदीप रेवाजी राठौर.सामान्य प्रेक्षक, बिमल गुप्ता .पुलिस प्रेक्षक तथा रविकिरन आनन्दराव उपबले .व्यय प्रेक्षक, अकबरपुर संसदीय क्षेत्र में गुरिन्दर पाल सिंह सहोटा .सामान्य प्रेक्षक सत्येन्द्र सिंह.पुलिस प्रेक्षक और रवि जरपुला.व्यय प्रेक्षक नियुक्त किए गये हैं।
उन्होंने बताया कि मिश्रिख में दीपक एम0 मुगलिकर.सामान्य प्रेक्षक, बिमल गुप्ता.पुलिस प्रेक्षकएडा0 तनीशा दत्ता.व्यय प्रेक्षक, जालौन में एनबीएस राजपूत.सामान्य प्रेक्षक, डा0 सुधांशु सारंगी.पुलिस प्रेक्षक, सुश्री पल्लवी गुप्ता.व्यय प्रेक्षक, उन्नाव में डा0 एस विनीथ .सामान्य प्रेक्षक एडा0 जय वसन्तराव जाधव.पुलिस प्रेक्षक, एन0के0 चैधरी.व्यय प्रेक्षक, झांसी में डा0 रेनू एस0 फुलिया.सामान्य प्रेक्षक, डा0 सुधांशु सारंगी.पुलिस प्रेक्षक और पी0 कृष्णा राव.व्यय प्रेक्षक होंगे ।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि फर्रूखाबाद में हरेन्द्र नाथ दुबे.सामान्य प्रेक्षक, महेश चन्द्र जैन.पुलिस प्रेक्षक, एम0आर0 फडनीस.व्यय प्रेक्षक, हमीरपुर में मोहम्मद इश्फ़ाक.सामान्य प्रेक्षक, सत्येन्द्र सिंह.पुलिस प्रेक्षक, एस0पी0एस0 हूदा.व्यय प्रेक्षक , इटावा में डा0 जे0 बालाजी.सामान्य प्रेक्षक, गोलापल्ली नागेश्वर राव.पुलिस प्रेक्षक श्रीमती दीप्ती रेड्डी.व्यय प्रेक्षक होंगे। उन्होंने बताया कि ये प्रेक्षक अपने अपने क्षेत्रों में मतदाताओं को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान सुनिश्चित कराने तथा प्रत्याशियों द्वारा निर्वाचन क्षेत्रों में प्रचार.प्रसार के लिए किये जा रहे व्यय पर भी नज़र रखेंगे।