अहमदाबाद, गुजरात पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते ने पोरबंदर तट के नजदीक हाल में एक नौका से 500 करोड़ रूपये की 100 किलो हेरोइन की बरामदगी के मामले में आज अफगानिस्तान निवासी एक व्यक्ति समेत दो और लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि अफगानिस्तान के लोगार प्रांत निवासी नियामत खान अहमेदजई तथा केरल के काररगोड निवासी मोहम्मद अब्दुल सलाम कुन्नी को पकड़ा गया है। दिल्ली में रह रहा अहमेदजई यह हेरोइन लेकर कुन्नी को देने वाला था जो इसे लेकर चेन्नई और मालाबार जाने वाला था जहां से इसे दूसरे देशों में भेजा जाने वाला था।
यह हेरोइन अफगानिस्तान के अफीम से पाकिस्तान में बनायी गयी थी। इसे गुजरात तट, जिसे अंतर्राष्ट्रीय हेरोइन तस्करी गिरोह इस्तेमाल करता रहा है, के जरिये भारत लाया जाना था। ज्ञातव्य है कि गत 26 मार्च को पाेरबंदर तट के पास अरब सागर में जिस नौका से इसे बरामद किया गया था उससे नौ ईरानियों को पकड़ा गया था जिन्होंने सबूत मिटाने की नीयत से नौका में आग लगा दी थी। एटीएस इस मामले में विस्तृत छानबीन कर रही है।