विदिशा, मध्यप्रदेश के विदिशा के निवासी और उत्तर प्रदेश से पूर्व राज्यसभा सांसद चौधरी मुनव्वर सलीम का आज यहां निधन हो गया। वे राज्यसभा में समाजवादी पार्टी से सांसद थे। उनके निधन की खबर के बाद विदिशा में शोक की लहर दौड़ गई ।
उनके पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि 66 वर्षीय चौधरी मुनव्वर सलीम के शेाक संतप्त परिवार में दो पुत्र और तीन पुत्रियां है ।समाजवादी पार्टी को विदिशा जिले में खड़ा करने में उनका काफी योगदान रहा । उन्हाेंने विदिशा लोकसभा क्षेत्र से दो बार तथा विदिशा के सिरोंज विधानसभा क्षेत्र से भी एक बार चुनाव लड़ा था ।
मुनव्वर सलीम समाजवादी पार्टी से जुड़े रघु ठाकुर और जॉर्ज फर्नांडिस सहित अन्य नेताओं के भी बहुत करीबी थे। वे दोपहर विदिशा जिला मुख्यालय स्थित अपने डंडापुरा निवास पर भोजन कर रहे थे कि एकाएक उनकी तबियत बिगडी ए परिजन उन्हें एक निजी अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वे लंबे समय से बीमार थे और किडनी एलीवर सहित अन्य बीमारियों का उपचार चल रहा था । राज्यसभा में विदिशा, बेतवा सहित गंगा आदि पर उनकी तकरीर लोगों में खासी सराही गई थी । वे एक शानदार वक्ता और जिंदादिल इंसान थे। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक मुनव्वर सलीम को कल ही सुपुर्द ए खाक किया जाएग। अंतिम संस्कार में उनके करीबी आजम खान और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं के भी शामिल होने की संभावना है।