नयी दिल्ली , मौसम विभाग ने दिल्ली.एनसीआर समेत पूरे पश्चिमोत्तर भारत में बुधवार तक बिजली चमकने के साथ तेज आँधी और बारिश की चेतावनी दी है। विभाग ने बताया कि बड़े स्तर पर पश्चिमी विक्षोभ देश के पश्चिमोत्तर हिस्से की तरफ बढ़ रहा है। इससे दिल्ली.एनसीआर समेत इस पूरे क्षेत्र में 15 से 17 अप्रैल तक मौसम प्रभावित रहेगा। मंगलवार को यह पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव सर्वाधिक होगा। यह अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से अपने साल नमी लेकर आयेगा।
सोमवार से बुधवार तक जम्मू.कश्मीरए हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अधिकतर हिस्सों में बिजली के साथ आँधी.बारिश होगी। अगले दो दिन इसकी तीव्रता ज्यादा होगी। पंजाबए हरियाणाए चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों तथा राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गयी है।
विभाग ने 16 और 17 अप्रैल को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के छिटपुट इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। पंजाबए हरियाणाए चंडीगढ़ और दिल्ली में भी रुक रुककर तेज बारिश की संभावना है। जम्मू.कश्मीरए हिमाचल प्रदेशए उत्तराखंडए पंजाबए हरियाणाए चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक आँधी के साथ बिजली चमकने तथा ओले पड़ने की आशंका है। राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से आँधी चल सकती है।