पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा-यह मेरा आखिरी चुनाव

सोलापुर, पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री और महाराष्ट्र की सोलापुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी सुशील कुमार शिंदे ने कहा है कि यह उनका अंतिम चुनाव है।
77 वर्षीय शिंदे का मुख्य मुकाबला भाजपा उम्मीदवार लिंगायत साधु जयसिद्देश्वर स्वामी और वंचित बहुजन अगाड़ी के प्रकाश आम्बेडकर से है। यहां बृहस्पतिवार को वोट डाले जायेंगे।
मंगलवार को चुनाव प्रचार के अंत में उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘यह मेरा आखिरी चुनाव होगा। मैंने कभी सार्वजनिक तौर पर यह नहीं कहा, पर अब कह रहा हूं। मैं भविष्य में लोकसभा अथवा विधानसभा का चुनाव नहीं लडूंगा।
शिंदे पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह नीत संप्रग सरकार में गृहमंत्री रह चुके है। वह 2003 से 2004 तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भी रहे और नवम्बर 2004 से जनवरी 2006 तक आंध्रप्रदेश के राज्यपाल रहे।