मोदी ने राहुल गांधी को दिया ये बड़ा झटका….

पटना,राहुल गांधी को मोदी ने बड़ा झटका दिया है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज पटना स्थित एक अदालत में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया है।

उन्होंने गांधी की उस टिप्पणी के चलते यह मामला दर्ज कराया है, जिसमें उन्होंने मोदी उपनाम वाले हर व्यक्ति को कथित तौर पर चोर बताया था। सुशील ने राहुल के खिलाफ यह आपराधिक मुकदमा भादंवि की धारा 500 के तहत पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में दर्ज कराया।

उन्होंने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी ने 13 अप्रैल को बेंगलुरु से कुछ दूरी पर स्थित कोलार में एक चुनावी रैली के दौरान अपने भाषण में मोदी उपनाम वाले हर व्यक्ति को चोर बताया था, जिससे समाज में उनकी छवि धूमिल हुई है तथा यह एक अपराधिक कृत्य है। इस मुकदमे में गवाह के तौर पर भाजपा विधायक संजीव चौरसिया और नितिन नविन ने हस्ताक्षर किए हैं।

Related Articles

Back to top button