बरेली. यूपी के सीएम अखिलेश यादव रविवार को बरेली पहुंचे। यहां उन्होंने बरेली-बहेड़ी हाइवे का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने अपने सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई। इस हाइवे के निर्माण में 540 करोड़ रुपए की लागत आई थी। ये हाइवे 54 किलोमीटर लंबा है और फोन लेन में बना है। इसके शुरू हो जाने के बाद आसपास के इलाकों और यूपी से उत्तराखंड जाने वालों को काफी सहूलियत हो जाएगी।
जनसभा में अखिलेश ने क्या कहा?
फोर लेन से दोनो राज्यों को फायदा मिलेगा। बरेली-बहेड़ी लेन से लोगों को फायदा होगा।
सड़कों से प्रदेश का विकास होगा, कम समय में सफर तय कर सकेंगे।
यूपी में एक्सप्रेस-वे बनाया जा रहा है, सभी जिलों को फोर लेन से जोड़ा जाएगा।
यूपी में समाजवादी पेंशन लोगों को मिल रही। हमारी सरकार ने 45 लाख गरीब परिवारों की महिलाओं को पेंशन दिया।
हमने सबसे ज्यादा कन्या विद्याधन बांटा। हमने ज्यादा से ज्यादा युवाओं को लैपटॉप बांटे।
यूपी में साइकिल सस्ती की, किसान दुर्घटना बीमा जैसी योजनाएं चला रहे हैं।
यूपी तमाम प्रदेशों को पीछे छोड़ चुका, हमारी सरकार ने यूपी में खुशहाली लाने का काम किया।
पीपीपी मॉडल पर बना है हाइवे
स्टेट हाइवे नंबर-37 (बरेली-बहेड़ी) से होते हुए हल्द्वानी, अल्मोड़ा के आगे बागेश्वर तक जाता है। इसकी शुरुआती हिस्सा यूपी में पड़ता है। अब तक ये हिस्सा काफी डैमेज था। ऐसे में बरेली से बहेड़ी तक पहुंचने में लगभग ढाई घंटे का वक्त लगता था। इसलिए राज्य सरकार ने इस मामले को प्राथमिकता देते हुए 540.02 करोड़ रुपए की लागत से पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के आधार पर इसे तैयार किया है।