नई दिल्ली,इन लोगो ने गाय के साथ हैवानियत वाला काम किया। थाना क्षेत्र के अदकालिया गांव में बदमाशों ने बाड़े में बंधी गाय को मार दिया। बदमशों ने गाय के पैर बांधे, मुंह पर कपड़ा बांधते हुए धारदार हथियार से आंखें फोड़ दी। दम घुटने से गाय की मृत्यु हो गई। थाने में मामला दर्ज कराया गया।
अदकालिया निवासी मोहनलाल मंगलवार करीब पांच बजे बाड़े में गया तो गाय को मृत अवस्था में देखा। सूचना पुलिस थाना झाड़ोल में दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू की।