Breaking News

तेजस्वी यादव ने जब पूछा दुल्हन कौन है ? सन्नाटे मे आ गये मंत्री जी..

पटना, राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव हाजिरजवाबी मे अपने पिता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को भी पीछे छोड़ रहें हैं।

बीजेपी ने तेजस्वी यादव से पूछा, गठबंधन का दूल्हा कौन? तेजस्वी यादव ने करारा हमला बोलते हुए उनसे सवाल पूछ डाले हैं।

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे  ट्विटर पर आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसा। मंगल पांडे ने एक पोस्टर शेयर करते हुए तेजस्वी यादव से पूछा था कि आपके गठबंधन की बारात का दूल्हा कौन है?

मंगल पांडे ने तेजस्वी यादव को टैग करते हुए पोस्टर पर लिखा था, ”तेजस्वी जी, आपके गठबंधन की बारात का दूल्हा कौन है? जवाब दीजिए तेजस्वी यादव जी..”

जिसके बाद तेजस्वी यादव ने उस ट्वीट को कोट करते हुए रीट्विट किया और पूछा, ”पांडे जी, जवाब ई है कि पहले बताइए दुल्हन कौन है, कैसी है, कहां की है, ख़ानदान कइसा है? दूल्हा, बारात, बैंड-बाजा सब तैयार है. दुल्हन को तैयार करवाइए.”

Tejashwi Yadav

@yadavtejashwi

पांडे जी, जवाब ई है कि पहले बताइये दुल्हन कौन है, कैसी है, कहाँ की है, ख़ानदान कइसा है? दूल्हा, बारात, बैंड-बाजा सब तैयार है..दुल्हन को तैयार करवाइए..

Chowkidar Mangal Pandey

@mangalpandeybjp

जबाब दीजिये @yadavtejashwi जी