पीएम मोदी ने कहा,कोई कितनी भी गाली दे, चिन्ता ना करें…

वाराणसी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी पार्टी के बूथ अध्यक्षों को आलोचनाओं से बेपरवाह रहने की नसीहत देते हुए कहा कि ‘‘कोई मोदी को कितनी भी गाली दे, चिन्ता ना करें।’’ उन्होंने दावा किया कि वह कचरे से ‘‘कमल’’ खिलाना जानते हैं।
मोदी ने यहां शुक्रवार को वाराणसी लोकसभा सीट के लिए नामांकन करने से पहले बूथ अध्यक्षों और सेक्टर प्रमुखों को संबोधित करते हुए कहा, ‘कोई मोदी को कितनी भी भद्दी गाली दे, आप चिन्ता मत करो।’ प्रधानमंत्री ने एक किस्सा भी सुनाया, ‘एक बार एक सज्जन जा रहे थे। लोग बहुत गालियां दे रहे थे। वो सुन रहे थे। लोग हाथ लंबा करके उसे गाली दे रहे थे और वे चले जा रहे थे।