आजम खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आजम खान एक सभा को सम्बोधित करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सभा में मौजूद लोगों को आजम खान धर्म और जाति के नाम पर प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ भड़काऊ भाषण दे रहे हैं. वायरल वीडियो रामपुर के कोतवाली शाहबाद के सैफनी का है, जहां 25 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में सपा नेता आज़म खान भी पहुंचे थे.
आजम खान लोगों को सम्बोधित करते हुए करते हैं, “दो लाख वोटों का मुजरिम है जिला प्रशासन, आप बताओ इसकी निंदा करते हो. जिला प्रशासन ने जिन लोगों को डंडे से मारा है, उसकी निंदा करते हो, जिला प्रशासन और पुलिस ने महिलाओं को मारा है, डीएम एसपी ने अपने हाथ से मारा है.” आजम खान ने लोगों को संकल्प दिलाते हुए कहा कि लोकतंत्र और चुनाव को जिन्होंने बर्बाद किया है, आने वाले कल इनको सजा दिलाओगे. इंक़लाब जिंदाबाद.
वहीं वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए सैफनी चौकी इंचार्ज ने कार्यक्रम के आयोजक और गठबन्धन प्रत्याशी आजम खान के खिलाफ मामला दर्ज किया है. धर्म जाती के नाम पर, प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ जनता को भड़काने के आरोप में धारा 295-A,188,171-G,341,505 (2) और लोक प्रतिनिधित्व की धारा 125 के तहत रामपुर की शाहबाद कोतवाली में मुक़दमा दर्ज किया गया है.