नयी दिल्ली,इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) जुलाई 2019 के अपने सत्र से बंबई स्टॉक एक्सचेंज के साथ मिलकर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) पर जागरुकता कार्यक्रम शुरू करेगा। विश्वविद्यालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।
कार्यक्रम को इग्नू के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट द्वारा शुरू किया जायेगा जिसका उद्देश्य लोगों में जीएसटी को लेकर आम समझ बढ़ाना और जीएसटी कानून के तहत विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करने के लिये जरूरी कौशल प्रदान करना है। विश्वविद्यालय ने बताया कि यह कार्यक्रम उन लोगों के लिये फायदेमंद होगा जो खातों का कामकाज संभालते हैं और कई तरह के अप्रत्यक्ष कर रिटर्न भरते हैं।
छोटे-मोटे कारोबार में लगे उद्यमियों को भी इस कार्यक्रम से फायदा होगा क्योंकि इससे उन्हें जीएसटी कानून के तहत प्रक्रिया और इसके अनुपालन के लिये औपचारिकताओं की समझ होगी। इसके अनुसार कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कई नियमित जीएसटी रिटर्न भरने के लिये पेशेवरों को कौशल प्रदान करना है।