Breaking News

अंतरराष्ट्रीय हथियार व्यापार संधि से हम पीछे हट रहे हैं- ट्रंप

वाशिंगटन,  अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने  सीनेट को हथियार व्यापार संधि (एटीटी) से अलग होने के फैसले की जानकारी दी है।   ट्रंप ने  सीनेट को भेजे संक्षिप्त पत्र में कहा कि यह संधि अमेरिका के हित के खिलाफ थी। उन्होंने पत्र में कहा, “मैंने फैसला किया है कि हम इस संधि से अलग होंगे और मैं आपसे विनती करता हूं कि आप इसे वापस कर दें।”

गौरतलब है कि वर्ष 2013 में तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस संधि पर हस्ताक्षर किए थे और इसे सीनेट के पास भेजा था, लेकिन सीनेट से यह पारित नहीं हो पाया था।  ट्रंप ने पिछले शुक्रवार को राष्ट्रीय राइफल महासंघ की वार्षिक बैठक के दौरान एटीटी से अलग हटने की जानकारी दी थी।

उसी दिन व्हाइट हाउस ने दावा किया था कि यह संधि सही नहीं है और उसके सहयोगियों और साझेदारों को हथियार बेचने की क्षमता में बाधा डालती है।  उल्लेखनीय है कि हथियार व्यापार संधि (एटीटी) जो छोटे हथियारों से लेकर सैन्य विमानों तक के हथियारों में अंतरराष्ट्रीय व्यापार को नियंत्रित करता है, इस संघि को संयुक्त राष्ट्र ने 2013 में स्वीकृति दी थी।