Breaking News

संजय गांधी नेशनल पार्क के अंतिम सफेद बाघ ‘बाजीराव’ की मौत

मुंबई, मुंबई के बोरीवली स्थित संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान (एसजीएनपी) में रखे गये अंतिम सफेद बाघ बाजीराव की मौत हो गयी । उसकी उम्र 18 साल थी।  एसजीएनपी द्वारा जारी बयान में बताया गया कि बाघ ने शुक्रवार को अंतिम सांस ली।

इसमें बताया गया कि बाजीराव पिछले चार साल से गंभीर एंकीलोसिस रोग से पीड़ित था। वह पिछले दस दिनों से चलने फिरने में असमर्थ था और शुक्रवार को सुबह 5.30 बजे उसने दम तोड़ दिया।  इसमें बताया गया कि एसजीएनपी में रहने वाले रेणुका और सिद्धार्थ नाम के सफेद बाघ उसके माता पिता थे और 2001 में बाजीराव का जन्म हुआ था। वह उद्यान में जीवित बचा अंतिम सफेद बाघ था।

बयान में बताया गया कि एसजीएनपी की विशेषज्ञ सलाहकार समिति ने बाजीराव का निरीक्षण किया था और उसकी बढ़ती उम्र के अनुसार इलाज का सुझाव दिया था।  इसमें बताया गया कि बंबई पशु चिकित्सा कालेज (बीवीसी) के पैथोलाजी विभाग द्वारा बाजीराव का पोस्टमार्टम कराया गया था और अंतिम रिपोर्ट की प्रतिक्षा थी। बाद में निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार उसे दफना दिया गया।