आजमगढ़, बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती और राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष अजित सिंह ने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ संसदीय सीट से समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं अन्य प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने की लोगों से अपील की। आजमगढ़ में आयोजित विशाल संयुक्त जनसभा को सम्बोधित करते मायावती ने कहा कि यहां से अखिलेश यादव नहीं मैं ही चुनाव लड़ रही हॅू।
जनसभा में लालगंज से महागठबंधन की प्रत्याशी श्रीमती संगीता आजाद को भी जिताने की अपील करते हुए सुश्री मायावती ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने षडयंत्र के तहत फूट डालों और राज करो की नीति पर चलते हुए अखिलेश के खिलाफ प्रत्याशी उतारा है इसलिए इन्हें ऐसा सबक सिखाना जरूरी है कि फिर कभी कोई चुनाव लड़ने की हिम्मत न कर सके।
इस मौके पर सपा अध्यक्ष और आजमगढ़ से प्रत्याशी अखिलेश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इतना प्रचार किया कि जनता उन्हें अब प्रचारमंत्री समझ रही है। पांच साल में वह भारत के एक प्रतिशत लोगों के ही प्रधानमंत्री है। मोदी पुराने मुद्दे भूल गये हैं। बनारस में भाजपा के लोग सेना के एक जवान से डर गयें। प्रधानमंत्री जी आतंकवाद हटाने की बात करते हैं लेकिन पांच साल के कार्यकाल में आतंकवाद रोकने के लिये कोई काम नहीं किया।
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के लोग एक-दूसरे से झगड़ा लगाते है। महागठबंधन एक दूसरे के बीच जो दूरी है उसे खत्म करना चाहता हैं। हमारी सोच है कि आबादी के हिसाब से सबको हिस्सेदारी मिलनी चाहिए जबकि भाजपा सरकार आरक्षण छीनने की साजिश कर रही है।संविधान से मिले अधिकारों पर हमला हो रहा हैं इनसे सावधान रहने की जरूरत है। आज पूरे देश में भाजपा को महागठबंधन ही रोक रहा है।